पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट में रहनेवाले व्यवसायी लक्ष्मी नारायण रजक के घर से शनिवार की रात करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी.
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के मंटू कुमार रजक ने बताया कि शनिवार की रात्रि एक बजे के आसपास परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों टीवी देखने के बाद सोने चले गये. इसी बीच मुख्य द्वार का ताला तोड़ चोर घर में प्रवेश कर गये. चोरों ने तीन अलमीरे के लॉकरों को तोड़ दिया और 15 भर सोने के गहने ,15 हजार रुपय, पर्स में रखे क्रेडिट व एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान ले गये.
परिजनों ने आशंका जतायी कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने स्प्रे कर उन लोगों को बेहोश कर दिया था. रविवार की सुबह जागने पर परिजनों को घर में चोरी होने की जानकारी इधर-उधर फेंके सामान व मेन गेट के टूटे ताला को देख कर हुई. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.