22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी की खबर सं / पेज 6

परीक्षा केंद्र बनाने की मांग कीमसौढ़ी . बिहार संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने जिला पदाधिकारी, मसौढ़ी के एसडीओ जिला शिक्षा पदाधिकारी व संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को अलग-अलग आवेदन देकर अनुमंडल के सभी संस्कृत विद्यालयों के मध्यमा का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्थित श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय में स्थापित […]

परीक्षा केंद्र बनाने की मांग कीमसौढ़ी . बिहार संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने जिला पदाधिकारी, मसौढ़ी के एसडीओ जिला शिक्षा पदाधिकारी व संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को अलग-अलग आवेदन देकर अनुमंडल के सभी संस्कृत विद्यालयों के मध्यमा का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्थित श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय में स्थापित करने की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि हर साल अनुमंडल के मैट्रिक, इंटरमीडिएट व स्नातक का परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अनुमंडल मुख्यालय में रहता है और शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन भी होता है, लेकिन मध्यमा परीक्षा केंद्र यहां नहीं रहने से परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता है. यज्ञ को लेकर महिलाओं ने कलशयात्रा निकालीमसौढ़ी . प्रखंड के नौआबाग के नवनिर्मित महावीर मंदिर में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि -विधान से सात दिवसीय यज्ञ की शुरुआत की गयी. गुरुवार को पुर्वाह्न गांव की 251 महिलाओं ने यज्ञ स्थल के पास से कलश यात्रा निकाली . महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर नगर की मुख्य सड़कों से होकर धनरूआ के वरनी स्थित सूर्य मंदिर तालाब पहुंचीं और वहां से कलश में जल भर कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचीं. बताया जाता है कि 23 जनवरी को नवनिर्मित महावीर जी प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. 24 जनवरी को सुंदर कांड जाप, 25-26 जनवरी को अखंड कीर्तन, 27 को रात्रि में जागरण व 28 को शोभायात्रा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें