संवाददाता, पटनामांटेसरी कक्षाओं में दाखिले के लिए माउंट कार्मेल स्कूल में शनिवार, जबकि नोट्रेडम और डॉन बास्को में शनिवार के साथ रविवार को भी फॉर्म मिलेंगे. पाटलिपुत्र स्थित नोट्रेडम एकेडमी में मांटेसरी वन की 120 सीटों के लिए शनिवार की सुबह आठ से 12 बजे तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा. रविवार को सुबह नौ बजे काउंटर खुलेंगे. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. फॉर्म जमा करने की तिथि फॉर्म में ही अंकित रहेगी. ढाई से साढ़े तीन साल तक के बच्चों का ही नामांकन होगा. पाटलिपुत्र के डॉन बास्को स्कूल में भी सुबह नौ से 12 बजे तक 250 सीटों के लिए फॉर्म की बिक्री होगी. यहां भी 500 रुपये में ही फॉर्म मिलेगा. बेली रोड स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में एलकेजी के फॉर्म की बिक्री के लिए सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक काउंटर खुलेंगे. यहां फॉर्म की कीमत 400 रुपये होगी. साथ लेकर आये प्रमाणपत्रस्कूलों ने अभिभावकों को नगर निगम द्वारा जारी बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, टीकाकरण प्रमाणपत्र और आवासीय प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड या मतदाता पहचानपत्र की फोटो कॉपी साथ लेकर आने को कहा है. बच्चे को लेकर आने की जरूरत नहीं होगी. आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाणपत्र भी लगाना होगा.
BREAKING NEWS
नोट्रेडम, डॉन बास्को व कॉर्मेल में आज मिलेंगे एडमिशन फॉर्म
संवाददाता, पटनामांटेसरी कक्षाओं में दाखिले के लिए माउंट कार्मेल स्कूल में शनिवार, जबकि नोट्रेडम और डॉन बास्को में शनिवार के साथ रविवार को भी फॉर्म मिलेंगे. पाटलिपुत्र स्थित नोट्रेडम एकेडमी में मांटेसरी वन की 120 सीटों के लिए शनिवार की सुबह आठ से 12 बजे तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा. रविवार को सुबह नौ बजे काउंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement