20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 अजीमाबाद रत्न से सम्मानित

पटना सिटी: आओ मिल-जुल कर कुछ ऐसी फिजा पैदा करें कि देखनेवाले इसकी उम्र भर चर्चा करें. यही संकल्प गुरुवार को शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शाद अजीमाबादी वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों को दिलायी. खाजेकलां पानी टंकी स्थित राजदरबार में आयोजित स्थापना दिवस का उद्घाटन […]

पटना सिटी: आओ मिल-जुल कर कुछ ऐसी फिजा पैदा करें कि देखनेवाले इसकी उम्र भर चर्चा करें. यही संकल्प गुरुवार को शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शाद अजीमाबादी वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों को दिलायी.

खाजेकलां पानी टंकी स्थित राजदरबार में आयोजित स्थापना दिवस का उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्तर पर संस्था को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने भी सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ट्रस्ट गुणात्मक शैक्षणिक माहौल बनाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार सिन्हा ने की. संचालन अंजनी पटेल ने किया.

ये किये गये सम्मानित : मौके पर 17 लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें देव किशन राठी, शशि शेखर रस्तोगी, मौला बख्श, गुलाम सरवर आजाद, एडीएम ज्ञान शंकर दास, डीएसपी राजेश कुमार, डॉ टीपी गोलवारा, मसुदूर रहमान, विजय कुमार सिन्हा, देवेंद्र सिंह उर्फ लड्डू, मरियम मैडम, पास्कल पीटर ओस्टा, मोइन कैसर, सैयद फैयाज अहमद, अरुण मिश्र व ओम प्रकाश प्रियदर्शी को अजीमाबाद रत्न से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुसुम लता सिन्हा के स्वागत गीत से हुई. कार्यक्रम में नयी मंजिल नामक स्मारिका का विमोचन किया गया. संस्था के सचिव मो युनूस ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा. साथ ही छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी मंत्री व नेता प्रतिपक्ष को दिया गया.
कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, महिला आयोग की सदस्य शहनाज बानो, प्रदीप सिंह, रणजीत प्रभाकर व संजीव समेत अन्य ने अपने विचार रखे. आयोजन को लेकर मो अनवर, मो अंजुम, मनीष, रोशन, मो परवेज, शिव कुमार, मो फिरोज, मो नौशाद, अमित, कुमार निशांत आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें