पटना: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि जदयू-राजद के विलय से प्रदेश का राजनीतिक समीकरण बदलेगा. विधानसभा चुनाव में इस चुनौती से निबटने के लिए एनडीए को बेहतर तैयारी और मजबूत रणनीति की जरूरत होगी. अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज के बीच श्री कुशवाहा ने कहा, जदयू- राजद के अलग-अलग चुनाव लड़ने से उन्हें हराना एनडीए के लिए आसान होगा.
पर, उनकी एकजुटता के बाद बेहतर तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा कि वधानसभा उपचुनाव में एनडीए सिर्फ चार सीटें जीत पायी, जबकि जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन ने छह सीटें जीती थीं.
उपेंद्र कुशवाहा ने विश्वास जताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार केंद्र बिंदु होगा और चीजें तेजी से आगे बढ़ेंगी. नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी के साथ विलय को लेकर वह जल्दी में हैं, जबकि राजद प्रमुख का रवैया ठंडा है. ऐसा लगता है कि नीतीश ने लालू प्रसाद के सामने पूरी तरह समर्पण कर दिया है.