उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नसीहत दी है कि वह जितने दिन भी मुख्यमंत्री की कुरसी पर रहें, सम्मान के साथ बने रहे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है, तो यह पार्टी के अंदर का मामला है, लेकिन किसी दलित मुख्यमंत्री को काम नहीं करने दिया जाना एक गंभीर विषय है.
पासवान ने कहा कि मैं लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव और शरद यादव तीनों को जानता हूं. एक तो मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश में सरकार की कुरबानी नहीं देंगे और दूसरी तरफ शरद यादव जदयू के अध्यक्ष पद को नहीं छोडें़गे. गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा कितनी सीटों पर लड़ेगी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सीटों का बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है. हमारा मकसद केवल इतना ही है कि बिहार में एनडीए की सरकार बने. प्रदेश लोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी मौजूद थे. पासवान ने कहा कि जब से जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं उनके साथ उनके ही पार्टी के लोग और यहां तक कि मंत्री भी असहयोग कर रहे हैं. यह किसी दलित मुख्यमंत्री के साथ अच्छी बात नहीं है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वह तो राजा हैं,जो चाहे करें. लेकिन उनकी नीयत ठीक नहीं है.