19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान जला रहे धान, नीतीश लालू दे रहे चुनावी बयान : नंद किशोर

अपने खून-पसीने की कमाई को इस तरह बरबाद न करें किसान बिहार को बरबाद करने को जब एक ही भाई काफी हैं, तो दो भाई मिल कर क्या हाल करेंगे संवाददाता, पटना धान खरीद न होने से हताश सूबे के किसान अपनी फसल जला रहे हैं, पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को उनकी फिक्र […]

अपने खून-पसीने की कमाई को इस तरह बरबाद न करें किसान बिहार को बरबाद करने को जब एक ही भाई काफी हैं, तो दो भाई मिल कर क्या हाल करेंगे संवाददाता, पटना धान खरीद न होने से हताश सूबे के किसान अपनी फसल जला रहे हैं, पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को उनकी फिक्र नहीं है. वे लगातार राजनीतिक बयान दे रहे हैं. उक्त बातें बुधवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कही. उन्होंने कहा है कि मिनिस्टर से ले कर सीएम तक धान खरीद को ले कर सिर्फ हवाहवाई घोषणाएं कर रहे हैं. किसान इंतजार करते रह गये और औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथ फसल बेच रहे हैं. अब तो नौबत यह हो गयी है कि किसान सड़कों पर उतर कर अपनी फसल जला रहे हैं. विक्रम -नौबतपुर में में धान किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपने खून-पसीने की कमाई को इस तरह बरबाद न करने की अपील की है. धान कटाई के वक्त से ही सरकार का ध्यान इस ओर भाजपा दिलाती रही है, पर सरकार उसे अनसुनी करती रही. जगह-जगह खाद की कालाबाजारी के खिलाफ आज किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. धान अच्छी हुई, तो खरीद नहीं हुई. अब खाद की किल्लत से अगली फसल खतरे में है. बिहार को बरबाद करने को जब एक ही भाई काफी हैं, तो दो भाई मिल कर क्या हाल करेंगे, यह सोच कर आज जनता बेहाल है. बिहार को इस कुशासन से बाहर निकालने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. ‘जय-जय बिहार’ की जयकार के साथ भाजपा घर-घर जायेगी और लोगों से विकास विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें