डीपीओ ने स्पष्टीकरण जारी कर की कार्रवाई शुरूमामला मध्य विद्यालय, डीह कोसुम्भा में गड़बड़ी काशेखपुरा. घाट कोसुम्भा प्रखंड के मध्य विद्यालय, डीह कोसुम्भा में मध्याह्न भोजन गड़बड़ी के मामले में डीपीओ राम बहादुर राम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में विद्यालय के एचएम संदीप कुमार, बीआरपी नागमणि प्रसाद एवं संवेदक सुदामा कुमार से स्पष्टीकरण जारी किया है. डीपीओ एमडीएम ने बताया कि विगत 28 दिसंबर को संवेदक के द्वारा एक क्विंटल खाद्यान्न कम आवंटित करने का मामला सामने आया था. इस मामले में संवेदक के द्वारा एचएम से सादे कागज पर रिसीविंग कराने को गंभीर मामला बताया है. चावल आवंटन के समय विद्यालय प्रबंधन से विभाग द्वारा जारी प्रपत्र में रिसीविंग कराना है ताकि गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे. इस मामले में विद्यालय का निरीक्षण के बाद इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार तीनों लोगों से जवाब तलब किया गया है. इधर, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पप्पू महतो ने बताया कि एचएम, विभाग और संवेदक की मिलीभगत से इसके पूर्व 06 नवंबर को तीन क्विंटल चावल का कम आवंटन कर खाद्यान्न की बंदरबांट की गयी. इस मामले में लिखित शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी.
BREAKING NEWS
एमडीएम अनियमितता में बीआरपी, एचएम पर कार्रवाई
डीपीओ ने स्पष्टीकरण जारी कर की कार्रवाई शुरूमामला मध्य विद्यालय, डीह कोसुम्भा में गड़बड़ी काशेखपुरा. घाट कोसुम्भा प्रखंड के मध्य विद्यालय, डीह कोसुम्भा में मध्याह्न भोजन गड़बड़ी के मामले में डीपीओ राम बहादुर राम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में विद्यालय के एचएम संदीप कुमार, बीआरपी नागमणि प्रसाद एवं संवेदक सुदामा कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement