पटना: मुख्यंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को राइस मिलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की. बैठक में राइस मिलर्स के यहां सीएमआर की बकाया राशि को राज्य खाद्य निगम को वापस कराये जाने पर गहन विचार किया गया. राइस मिलर्स एसोसिएशन ने समस्याओं के निदान के लिए अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. बैठक में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री भीम सिंह, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सहकारिता के प्रधान सचिव राजेश गुप्ता, खाद्य व आपूर्ति के सचिव हुकुम सिंह मीणा, एसएफसी के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
प्रतिवेदन सौंपा : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ सीपी सिन्हा और सदस्य बागेश्वरी सिंह ने मुलाकात की. उन्होंने सीएम को आयोग के दो प्रतिवेदन मशरूम उत्पादन समस्या एवं संभावनाएं तथा संकर बीज व्यवहार, कठिनाइयां और संभावनाएं दिया. मुख्यमंत्री ने किसान आयोग के अध्यक्ष को प्रतिवेदन समर्पित किये जाने पर बधाई दी और कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार लाने का प्रयास कर रही है.