पंपिंग सेट की चोरीमसौढ़ी . धनरूआ थाना के पभेड़ा गांव के धर्मेंद्र प्रसाद का पंपिंग सेट सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गांव के बधार से गायब कर दिया. इस संबंध में धर्मेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आग लगने से एक लाख की संपत्ति नष्टमसौढ़ी . बेलौटी गांव में अशोक पासवान के खपरैल मकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से मकान समेत सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. घटना के विषय में बताया जाता है कि अशोक पासवान अपने परिजनों के साथ सोमवार की रात सोया हुआ था. इसी दौरान मकान में आग लग गयी, जिसमें मकान समेत धान व अन्य सामान जल कर नष्ट हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका. इस अगलगी में करीब एक लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. युवक पर बदमाश ने पिस्तौल ताना मसौढ़ी . धनरूआ थाने के रमनी बिगहा गांव का विजय बिंद मंगलवार को नदपुरा मुसहरी में जाकर एक महादलित के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा. जब नदपुरा गांव का रंजीत कुमार झगड़ा छुड़ाने के लिए गया, तो विजय बिंद ने पिस्तौल तान दिया. बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. शराब बरामद मसौढ़ी . धनरूआ पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को बडीहा गांव के अवैध शराब विक्रेता बालदेव चौधरी के घर से 45 लीटर शराब बरामद की . इस संबंध में बालदेव चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
मसौढ़ी क्राइम / पेज 4
पंपिंग सेट की चोरीमसौढ़ी . धनरूआ थाना के पभेड़ा गांव के धर्मेंद्र प्रसाद का पंपिंग सेट सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गांव के बधार से गायब कर दिया. इस संबंध में धर्मेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आग लगने से एक लाख की संपत्ति नष्टमसौढ़ी . बेलौटी गांव में अशोक पासवान के खपरैल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement