पटना: राजधानी में सौ से अधिक जगहों पर जलापूर्ति पाइप जजर्र है, जिससे घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है. यह समस्या सबसे ज्यादा लोहानीपुर, पीरमुहानी व पटना सिटी के खाजेकलां इलाकों में है. अब इन इलाकों में पटना जलापूर्ति योजना के तहत पाइप बिछाया जायेगा.
अगस्त के अंतिम या सितंबर के पहले सप्ताह से काम शुरू हो जाने की संभावना है. टेंडर निकाल दिया गया है. अगस्त में एजेंसी चयनित करने की प्रक्रिया भी पूरा कर लेनी है. एजेंसी चयन होने के बाद शीघ्र काम शुरूहो जायेगा.
ढाई करोड़ होंगे खर्च
तीनों इलाकों में पाइपलाइन बिछाने पर दो करोड़ 53 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. इसमें खांजेकला में 85.57 लाख, लोहानीपुर में 83.44 लाख और पीरमुहानी में 85.57 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस राशि की स्वीकृति बुडको ने स्वीकृत कर दी है. बुडको एमडी अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछानी है. इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है और एजेंसी चयनित होने के बाद छह माह में काम पूरा होगा.