19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक राशि गबन की आरोपित शिक्षिका गिरफ्तार

चौतरवा. शनिवार को बगहा महिला थाने की पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर पोशाक राशि के गबन की आरोपित शिक्षिका को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, पारसनगर की शिक्षिका दीपा कुमारी को उनके निवास चखनी से गिरफ्तार किया गया. इनके विरुद्ध विगत 19 अप्रैल […]

चौतरवा. शनिवार को बगहा महिला थाने की पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर पोशाक राशि के गबन की आरोपित शिक्षिका को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, पारसनगर की शिक्षिका दीपा कुमारी को उनके निवास चखनी से गिरफ्तार किया गया. इनके विरुद्ध विगत 19 अप्रैल 2014 को बगहा एक के बीइओ शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने एक लाख चालीस हजार रुपये पोशाक की राशि गबन का आरोप लगाते हुए कांड संख्या- 212/14 दर्ज कराया था. उन पर कक्षा- एक से पांच कक्षा के छात्रों के मद में आयी राशि के गबन का आरोप है. उक्त शिक्षिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सौ रुपये के लिए ट्रकचालक को मारा डंडा रक्सौल. शहर के लक्ष्मीपुर मनोकामना मंदिर के समीप वॉयरलेस के पास शनिवार की दोपहर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे गृहरक्षक जवानों की पिटाई से एक ट्रकचालक घायल हो गया. उसकी आंख व सिर में गंभीर चोट आयी है. घटना दोपहर के करीब एक बजे की है. ट्रक के उपचालक देवेंद्र कुमार ने बताया कि लोहा लदे ट्रक को होमगार्ड के जवानों ने बैरियर पर पैसा लेने के लिए रोका. इस दौरान शहर में इंट्री करने के लिए 100 रुपये की मांग की गयी. इसके बाद ट्रकचालक छपरा निवासी जयराम राय द्वारा 50 रुपये देते हुए गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया, जिसके बाद जवान द्वारा डंडा से मार कर सिर फोड़ दिया गया. उसकी आंख पर भी चोट आयी है. इधर, इस घटना के बाद गुस्साये ट्रक चालकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिल्ली-काठमांडू एनएच 28 ए को जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें