23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चबूतरे पर बैठना भी मना

पटना: महाबोधि मंदिर में हुए आतंकी हमले के बाद बुद्ध स्मृति पार्क की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. गेट के पास चबूतरे पर बैठने व सोने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसकी निगरानी के लिए बिहार पुलिस के एक जवान को तैनात किया गया है. पार्क की चहारदीवारी से सटे गेट पर दो […]

पटना: महाबोधि मंदिर में हुए आतंकी हमले के बाद बुद्ध स्मृति पार्क की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. गेट के पास चबूतरे पर बैठने व सोने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसकी निगरानी के लिए बिहार पुलिस के एक जवान को तैनात किया गया है.

पार्क की चहारदीवारी से सटे गेट पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, यह क्षेत्र पहले से ही नो पार्किग जोन में आता है. यहां वाहनों की पार्किग पर प्रतिबंध था, लेकिन इसका पालन ठीक से नहीं हो पाता था.

अब इस नियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. पार्क में प्रवेश करने से पहले गेट पर सर्वेश सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा चेकिंग की जा रही है. समान की जांच कर उसे गेट पर ही जमा करा लिया जा रहा है. पार्क के चप्पे-चप्पे पर सिक्यूरिटी गार्ड को तैनात किया गया है. सादे वेश में भी सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. पार्क में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एक सेक्शन फोर्स की भी तैनाती की गयी है. कोतवाली पुलिस को पार्क के आस-पास गश्त करने तथा पार्क के अंदर व बाहर की नियमित जांच करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें