10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा को मिलेगा नगर निगम का दर्जा-सं

दो लाख की आबादीवाला इकलौता शहर, जिसे अब तक नहीं मिला है निगम का दर्जासंवाददाता,पटना राज्य में 12वें नगर निगम के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नगर निगम के गठन के लिए शहर की जनसंख्या दो लाख से अधिक होनी चाहिए. छपरा शहर की जनसंख्या दो लाख से ऊपर पहुंच गयी है. नगर […]

दो लाख की आबादीवाला इकलौता शहर, जिसे अब तक नहीं मिला है निगम का दर्जासंवाददाता,पटना राज्य में 12वें नगर निगम के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नगर निगम के गठन के लिए शहर की जनसंख्या दो लाख से अधिक होनी चाहिए. छपरा शहर की जनसंख्या दो लाख से ऊपर पहुंच गयी है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन शहरों की आबादी 2011 की जनसंख्या के अनुसार दो लाख से अधिक होगी, उन्हें अविलंब नगर निगम का दर्जा दिया जायेगा. राज्य में फिलहाल 11 नगर निगम हैं. विभाग द्वारा राज्य के सभी नगर निकायों की जनगणना के आंकड़े पर मंथन किया जा रहा है. दो लाख से अधिक आबादीवाले शहर : पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, पूर्णिया, आरा, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर व छपरा. इनमें छपरा को छोड़ कर सभी शहरों में नगर निगम है. एक लाख से अधिक आबादीवाले शहर : दानापुर-1.82 लाख, सहरसा-1.55 लाख, सासाराम-1.47 लाख, हाजीपुर-1.47 लाख, डेहरी-1.37 लाख, सीवान-1.34 लाख, बेतिया-1.32 लाख, मोतिहारी-1.25 लाख, बगहा-1.13 लाख, किशनगंज-1.13 लाख, जमालपुर-1.5 लाख, बक्सर-1.2 लाख, जहनाबाद -1.2 लाख व औरंगाबाद-1.1 लाख.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें