पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निश्चेतना विभाग के कार्यालय में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी. इसमें खास तौर पर महंगे उपकरणों की खरीद–बिक्री से संबंधित फाइलों के जल जाने की बात चर्चा में है. मामले की छानबीन की जा रही है. आग बुझाने के लिए मौके पर एक फायर यूनिट पहुंची.
* जांच पर आंच आने की आशंका
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कुछ फाइलों की जांच निगरानी टीम द्वारा की जा रही थी. बताया जाता है कि टीम मरीजों के लिए खरीदे गये महंगे उपकरण, पांच वर्षो में मशीनों की उपयोगिता व गुणवत्ता सहित अन्य पहलुओं पर जांच कर रही थी.
अचानक हुई घटना से जांच में आंच आने की आशंका है. वैसे प्रथमदृष्टया घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. अधीक्षक डॉ शिव कुमारी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जो कागजात जले हैं, उनकी सूची तैयार की जायेगी व थाने को भी इसकी सूचना दी जायेगी.
* ओटी से हो चुकी है उपकरणों की चोरी
एक साल पूर्व अस्पताल के ओटी से करीब 13 लाख रुपये के उपकरण चोरी चले गये थे. आलमगंज थाने में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी. फिलहाल, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिटायर फौजियों को लगाया है.
* क्या है मामला
शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे वार्ड अटेडेंट, नर्स व गार्ड जब निश्चेतना विभाग के कार्यालय का ताला खोलने पहुंचे, तो कमरे से धुआं उठता देखा. उन्होंने वहां मौजूद उपकरण की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस बीच कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार ने विभागाध्यक्ष डॉ एके वात्स्यायन को आग लगने की जानकारी दी.
उपाधीक्षक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और सिटी फायर स्टेशन को सूचना दी गयी. हालांकि, अग्निशमन कर्मियों के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. यह घटना जिस कमरे में हुई, उसका एसी चालू था. इस कमरे की जिम्मेवारी एक नर्स संभाल रही थी.