बिहार में 228 नये मामले, कुल संक्रमित हुए 7893, पटना में 36 कोरोना पॉजिटिव मिले, कोविड-19 से 52वीं मौत

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 228 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7893 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में एक और मौत कोविड-19 से पटना में हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 52 लोगों की मौत हो गयी है.

By Kaushal Kishor | June 22, 2020 10:25 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 228 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7893 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में एक और मौत कोविड-19 से पटना में हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 52 लोगों की मौत हो गयी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को पटना में 36, मधुबनी में 27, सिवान में 27, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 18, दरभंगा में 17, किशनगंज में 11, नालंदा में 10, मुंगेर में 08, गोपालगंज में 07, वैशाली में 07, भागलपुर में 06, सुपौल में 05, बक्सर में 04, मधेपुरा में 04, कटिहार में 04, पूर्णिया में 04, भोजपुर में 02, सारण में 02, जमुई में 02, लखीसराय में 02, जहानाबाद में 01, मुजफ्फरपुर में 01, शेखपुरा में 01, औरंगाबाद में 01, बांका में 01, बेगूसराय में 01 और कैमूर में 01 मामले सामने आये.

बिहार में सोमवार को सामने आये 228 नये मामलों में 45 महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक पटना में 36 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: Bank robbery in Patna : बैंक कर्मियों को बंधक बना PNB से 52 लाख की लूट, जांच के लिए SIT गठित

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 52 मरीजों की मौत हुई है. बिहार के दरभंगा में पांच, सारण, बेगूसराय में चार-चार, खगड़िया, वैशाली, नालंदा, पटना में तीन-तीन, भोजपुर, जहानाबाद, सीतामढ़ी, सिवान, मुजफ्फरपुर, नवादा, गया में दो-दो एवं अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर, पश्चिम चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Also Read: रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ को लेकर तख्ती लेकर तालाब में उतरे लोग, जल सत्याग्रह शुरू किया

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को चार बजे शाम को जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 1988 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 5767 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार में अब तक कुल 163476 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

Also Read: गलवान घाटी ही नहीं द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर करगिल विजय तक कई मोर्चों पर बिहार बटालियन ने लहराया है वीरता का परचम

Next Article

Exit mobile version