– पाटलिपुत्र में खुलेगा शाखासंवाददाता, पटना एक्सिस बैंक पाटलिपुत्र एरिया में महिला बैंक शाखा खोल रहा है. उद्घाटन 16 दिसंबर को डीजीपी पीके ठाकुर करेंगे. मौके पर बैंक के ग्रुप एक्जिक्यूटिव (रिटेल बैंकिंग) राजीव आनंद भी रहेंगे. निजी क्षेत्र का यह पहला बैंक होगा, जो महिला शाखा खोलेगा. शाखा परिसर के बाहर एटीएम की भी सुविधा होगी. अब तक बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा व भारतीय महिला बैंक ने शहर में महिला शाखाएं खोली हैं. भारतीय स्टेट बैंक बीकानेर एंड जयपुर भी जल्द ही महिला शाखा खोलेगा. सभी अधिकारी-कर्मचारी महिला होंगी : बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस शाखा में कुल आठ अधिकारी-कर्मचारी होंगे. सभी महिला होंगी. यह महिला शाखा होगा. लेकिन, बैंक खाता महिला व पुरुष दोनों के खोले जायेंगे. बैंक ने अपने सर्किल ऑफिस का भी स्थानांतरण कर लिया है. सर्किल ऑफिस अब महिला बैंक शाखा के ऊपर ही काम करेगा. पहले यह ऑफिस बोरिंग रोड शाखा के पीछे वाली बिल्डिंग में चल रहा था. बिहार-झारखंड में 89 शाखाएं : महिला शाखा के खुलने के बाद बैंक के बिहार-झारखंड में कुल 89 बैंक शाखा होंगे. शाखा के खुलने के बाद बिहार में यह संख्या 59 और झारखंड में 30 हो जायेगी. जबकि बिहार-झारखंड में एटीएम की कुल संख्या 452 हैं. बैंक के बिहार में 280 एटीएम व झारखंड में 172 एटीएम है. कोटमहिला बैंक शाखा 16 दिसंबर को खोल दी जायेगी. सर्किल ऑफिस भी महिला बैंक शाखा के ऊपर ही काम करेगा. राजेश कुमार झा, सर्किल हेड, एक्सिस बैंक
BREAKING NEWS
16 को एक्सिस बैंक खोलेगा महिला शाखा
– पाटलिपुत्र में खुलेगा शाखासंवाददाता, पटना एक्सिस बैंक पाटलिपुत्र एरिया में महिला बैंक शाखा खोल रहा है. उद्घाटन 16 दिसंबर को डीजीपी पीके ठाकुर करेंगे. मौके पर बैंक के ग्रुप एक्जिक्यूटिव (रिटेल बैंकिंग) राजीव आनंद भी रहेंगे. निजी क्षेत्र का यह पहला बैंक होगा, जो महिला शाखा खोलेगा. शाखा परिसर के बाहर एटीएम की भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement