फोटो — पटना कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठकपटना. पीएमसीएच परिसर में रोगी कल्याण समिति की बैठक पटना कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी और बाकी बचे काम को पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया गया. कमिश्नर ने पीएमसीएच में छोटी- मोटी खरीद के लिये रोगी कल्याण समिति से तीन करोड़ रुपये तक लोन देने की बात कहीं. लेकिन, इस राशि को आवंटन के 90 दिन के भीतर लौटाना होगा. पीएमसीएच प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि बैठक में पीएमसीएच परिसर की सुरक्षा को पुख्ता करने पर विशेष चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि एक गेट को छोड़ सभी गेट को बंद किया जाये. अगर गेट को बंद नहीं किया जा सकता है, तो वहां सुरक्षा बढ़ाना होगा, ताकि आपदा की स्थिति में परिसर को खाली रखा जाये. परिसर में आनेवाली गाडि़यों को बाहर रखा जाये और डॉक्टर व कर्मचारियों को गेट पास दिया जाये. इसके अलावे जब एंबुलेंस लेकर मरीज परिसर में आते हैं, तो उनको आधा घंटे तक परिसर में रहने दिया जाये. अगर इसके बाद वह परिसर में एंबुलेंस लगाते हैं, तो उनको जुर्माना लगाया जाये. परिसर में इधर-उधर परिजन खाना बनाते हैं उनके लिए शेड की व्यवस्था की जाये और उनको खाना बनाने की जगह एक माह के भीतर मुहैया कराया जाये. डॉ सिन्हा ने कहा कि उन जांच मशीनों को ठीक किया जाये, जो वर्षों से बिना कारण बंद पड़े हैं और जो मशीन खराब हो गये हैं उसे हटा कर नया लाने की प्रक्रिया की जाये. बैठक में अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन, डीएम के प्रतिनिधि के साथ-साथ मेडिसिन व स्त्री विभाग के एचओडी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रोगी कल्याण समिति से पीएमसीएच को मिलेगा तीन करोड़ का लोन
फोटो — पटना कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठकपटना. पीएमसीएच परिसर में रोगी कल्याण समिति की बैठक पटना कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी और बाकी बचे काम को पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया गया. कमिश्नर ने पीएमसीएच में छोटी- मोटी खरीद के लिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement