पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि पुराने जनता दल के लोग समाजवादी धड़े से जुड़े हैं, आपस में पटका-पटकी भी करेंगे. लेकिन, नरेंद्र मोदी को नहीं रहने देंगे. शुक्रवार को एक न्यूज चैनल पर आयोजित खास कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में हमारे और नीतीश कुमार के वोट मिला दिया जाएं, तो भाजपा कहीं नहीं बचती है. काले धन पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मोरचा बंदी करते हुए लालू ने कहा कि काला धन लाने की बात करनेवाले लोग अब डायवर्ट कर रहे हैं.
झाड़ू पकड़ा रहे हैं. यह सब क्या हो रहा है? कह रहे हैं कि काला धन कितना है, नहीं मालूम, लेकिन लायेंगे जरूर. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम के मुलाकात के सवाल पर लालू ने कहा कि दुनिया में आतंक के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं. लेकिन, सीमा पर हमारा सैनिक शहीद होता है. अमेरिका से कौन आया एलओसी पर? उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि मीडिया में नरेंद्र मोदी को दिखाया जा रहा है.
हमलोग जब सामाजिक न्याय का सवाल उठाते हैं, तो दिखाया जाता है ‘थ्री यादव.’ केंद्रीय मंत्री व पुराने साथी रामविलास पासवान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वह अच्छे मौसम वैज्ञानिक हैं. हमें तकलीफ नहीं, अच्छा मौसम वैज्ञानिक होना चाहिए. लेकिन, हम सड़क पर हैं, पर टूटनेवाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई इगो प्रॉब्लम नहीं है. 22 दिसंबर को जंतर-मंतर से मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल बोलेंगे. धर्मातरण के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह कानून लाने की बात कह रहे हैं. उनके बारे में पूरा गुजरात जानता है.
वहां चर्च जलाये गये हैं, ईसाइयों को पीटा गया है. शब्द बनाया गया ‘लव जिहाद’. बाद में पता चला कि लड़की ही कह रही है कि संघ ने पैसा देकर यह बुलवाया है. कार्यक्रम में जब उनसे अपनी बात कहते हुए हाथ में माइक रखने को कहा गया, तो लालू ने कहा कि ‘हम माइक कैसे पकड़े रहेंगे, हमारा ऑपरेशन हुआ है.’ भाजपा के एक सांसद की टिप्पणी पर लालू ने कहा, ‘मोदी भी देख लेंगे और जो लोग बकर-बकर कर रहे हैं, वो भी देख लेंगे.