बाढ़: सोमवार को हुई पेट्रोल पंप मालिक मुकेश कुमार सिंह की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए पटना से ब्रजवाहन सहित अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने के लिए कोर्ट में एरिया पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. घटना के विरोध में कचहरी बाजार मंगलवार को पूरी तरह बंद रहा. उच्चपथ पर पुलिस गश्त करती रही ताकि विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके.
अनुमंडल पुलिस पेट्रोल पंप मालिक की हुई हत्या किये जाने के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस ने एक बाइक सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस हत्या के कारणों को बताने से गुरेज कर रही है. डीएसपी राज किशोर सिंह की माने तो पुलिस तीन एंगल से जांच कर रही है जिसमें भूमि विवाद का मामला भी शामिल है. ज्ञात हो कि मृतक मुकेश कुमार सिंह जमीन खरीद बिक्री का भी काम करते थे.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. कुछ आक्रोशित लोगों ने कोर्ट एरिया में स्थित सरकारी शराब दुकान में तोड़-फोड़ करने की भी कोशिश की जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर भगा दिया.