8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां की खबर पेज 6

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, स्थिति गंभीरदनियावां . दनियावां-हिलसा राजमार्ग पर नव निर्मित अल्ट्राटेक कंपनी के समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों द्वारा दनियावां अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार हिलसा से बाइक से किशमिरीया […]

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, स्थिति गंभीरदनियावां . दनियावां-हिलसा राजमार्ग पर नव निर्मित अल्ट्राटेक कंपनी के समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों द्वारा दनियावां अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार हिलसा से बाइक से किशमिरीया अपना घर लौट रहा तरूण कुमार (20) को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे उसका बाइक चकनाचूर हो गया व तरूण का पैर टूट गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे दनियावां अस्पताल पहुंचाया. शाहजहांपुर थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. श्रद्धांजलि रथ का फतुहा में भव्य स्वागतदनियावां/फतुहा . राष्ट्रीय लोक समता के तत्वावधान में आठ नवंबर से 13 दिसंबर तक पूरे बिहार में भ्रमण कर रहे श्रद्धांजलि रथ का फतुहा में शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश महासचिव हिमांशु पटेल, फतुहा के युवा प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत यादव, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे. 10 वर्ष का भटका बालक फतुहा स्टेशन पहुंचादनियावां/फतुहा . फतुहा जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम पटना-झांझा ट्रेन से फतुहा स्टेशन पर उतर कर भटक रहा 10 वर्षीय बालक को अपने कब्जे में ले थाना में रखा है. भटका बालक अपना नाम विष्णु पटेल, पिता मनोज कुमार (गोला रोड पटना का पता बता रहा है) साथ ही सेंटकैरेंस स्कूल के चौथा कक्ष का छात्र हैं. समाचार प्रेषण तक फतुहा रेल पुलिस बालक को अपने कब्जे में रखे हुए हैं. पुलिस परिजनों को सूचना पहुंचाने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें