17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभ देने के बावजूद दिखाया जा रहा घाटा : सुनील कुमार

फोटो संवाददाता, पटना सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लगातार लाभ दे रहे हैं. इसके बावजूद आइबीए का तर्क है कि बैंकों को बहुत घाटा हुआ है, यह सत्य नहीं है. 2012-13 में 1,27,000 करोड़ का लाभ, 2013-14 में 1,29,000 करोड़ का लाभ बैंकों ने दिया. उक्त बातें ऑल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष व […]

फोटो संवाददाता, पटना सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लगातार लाभ दे रहे हैं. इसके बावजूद आइबीए का तर्क है कि बैंकों को बहुत घाटा हुआ है, यह सत्य नहीं है. 2012-13 में 1,27,000 करोड़ का लाभ, 2013-14 में 1,29,000 करोड़ का लाभ बैंकों ने दिया. उक्त बातें ऑल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष व बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिहार शाखा के महामंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि बड़े घरानों का 2012-13 में 28,000 करोड़ रुपये का ऋण माफी किया गया, जबकि पांच सालों के भीतर एक लाख करोड़ का ऋण माफ कर दिया गया. लेकिन, सरकार वेतन वृद्धि के लिए तैयार नहीं है. मजबूरन हमें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. यही नहीं, हड़ताल के दौरान वेतन भी काटा जाता है. बैंककर्मियों को कम वेतन : पटना में पदस्थापित बैंक अधिकारी को शुरुआती स्तर पर 31,000 रुपये, जबकि समकक्ष सरकारी अधिकारी को 58,000 रुपये वेतन में मिलता है. वहीं बैंक में क्लर्क को 18,000 रुपये, तो केंद्रीय कर्मचारी अपर डिवीजन क्लर्क को 43,000-44,000 रुपये मिलता है. लेकिन, सरकार सुनने को तैयार नहीं है. मौके पर बीओआइ के ठाकुर अरुण कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें