पटना : पटना विवि की एक छात्रा ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक विनय सोरेन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. राजनीति शास्त्र में पीजी की पासआउट उक्त छात्रा का कहना है कि शुक्रवार को पूर्व परीक्षा नियंत्रक व राजनीति शास्त्र के शिक्षक प्रो सोरेन ने उसके साथ छेड़खानी की.
छात्रा ने इसकी शिकायत राज्यपाल, पटना विवि के कुलपति, मुख्यमंत्री, महादलित कमीशन व विभागाध्यक्ष से की है. वहीं, विभागाध्यक्ष प्रो एसएन शर्मा ने बताया मुझे शिकायत मिली है, लेकिन लड़की से मुलाकात नहीं हुई है. पटना विवि के कुलपति डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने भी इस तरह की किसी सूचना से इनकार किया है. वहीं आरोपित का कहना है कि मुझे मामले की कोई जानकारी नहीं है.