गैस कंपनी ऐसे लोगों को करेगी चिह्नित पूरे देश में एक ही कनेक्शन रखने का प्रावधानराजेश कुमार, पटना एक ही शहर या दूसरे शहरों में दो गैस कनेक्शन रखनेवालों पर अब कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों को गैस कंपनी चिह्नित करने जा रही है, साथ ही उन पर जरूरी कार्रवाई भी करेगी. इसमें वैसे लोगों को भी चिह्नित किया जायेगा, जिन्होंने पति या पत्नी के नाम से एक ही घर में दो गैस कनेक्शन रखा है. गैस कंपनी का साफ कहना है कि एक व्यक्ति के नाम से पूरे भारत में एक ही गैस कनेक्शन होना चाहिए. एक घर में दो गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए. जहां गये, वहां ले लिया कनेक्शन कई लोग ऐसे हैं, जो जिस शहर में गये, वहां गैस कनेक्शन ले लिये. पहले यह पकड़ में नहीं आता था. अब हर गैस उपभोक्ताओं के लिए 17 अंक का यूनिक कंज्यूमर आइडी भी दिया जा रहा है. साथ में केवाइसी भी लिया जा रहा है. आधार कार्ड को भी किया जायेगा अनिवार्य गैस कंपनी के अधिकारियों के अनुसार मंत्रालय ने वर्तमान में आधार कार्ड या बैंक एकाउंट को गैस सब्सिडी के लिए अनिवार्य किया है. अप्रैल 2015 के बाद से आधार कार्ड को अनिवार्य किया जा सकता है. जिन्होंने गैस कनेक्शन रखा है, वैसे लोगों से यह जानकारी भी जी जा रही है कि उनके पास आधार कार्ड है या नहीं? कोटएक व्यक्ति पूरे भारत में एक ही गैस कनेक्शन रख सकता है. ऐसे उपभोक्ताओं की जानकारी मिलने पर अब कार्रवाई होगी.- अरुण प्रसाद, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन
BREAKING NEWS
दो गैस कनेक्शन रखा, तो होगी कार्रवाई
गैस कंपनी ऐसे लोगों को करेगी चिह्नित पूरे देश में एक ही कनेक्शन रखने का प्रावधानराजेश कुमार, पटना एक ही शहर या दूसरे शहरों में दो गैस कनेक्शन रखनेवालों पर अब कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों को गैस कंपनी चिह्नित करने जा रही है, साथ ही उन पर जरूरी कार्रवाई भी करेगी. इसमें वैसे लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement