23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी की जागीर नहीं बिहार : मंगल पांडेय

संवाददाता, पटना केंद्रीय मंत्रियों के बिहार में नहीं घुसने देने संबंधी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर भाजपा गरम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार जीतन राम मांझी की जागीर नहीं है, जो वह किसी को यहां आने से रोक देंगे. उन्होंने कहा है कि मांझी जब से […]

संवाददाता, पटना केंद्रीय मंत्रियों के बिहार में नहीं घुसने देने संबंधी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर भाजपा गरम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार जीतन राम मांझी की जागीर नहीं है, जो वह किसी को यहां आने से रोक देंगे. उन्होंने कहा है कि मांझी जब से अपने दल में उपेक्षित हुए हैं, तब से वह हास्यास्पद स्थिति में हैं. आज उन्हीं की पार्टी के विधायक मानसिक इलाज के लिए उन्हें कांके भेजने की सलाह दे रहे हैं. इस तरह के बयान दे कर मांझी बिहार की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं. उन्होंने सीएम को बिहार की अस्मिता के साथ मजाक न करने की अपील की है. संवैधानिक पद पर रह कर वह असंवैधानिक बातें न करें,तो अच्छा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें