…धोये-धोये अंगना में आवे म्हारा दादी जी / फोटोप्रतिनिधि, पटना सिटी …धोये-धोये अंगना में आवे म्हारा दादी जी, …नाचो- गावो खुशी मनाओ आज दादी आयी हंै आदि भजनों के बीच रविवार को श्री दादी जी भक्त मंडल की ओर से रजत जयंती पर आयोजित मंगशीर वदी महोत्सव में भक्तों ने रसगंगा में डुबकी लगायी. मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर में दो दिनों के महोत्सव में दूसरे दिन ढोल -नगाड़ों के बीच स्नान व मंगल आरती हुई. इसके बाद आचार्य हरिकांत झा ने यजमान बने प्रभु दयाल भरतिया व उनकी पत्नी से पूजा-अर्चना का अनुष्ठान कराया. दादी जी का अलौकिक शृंगार किया गया. अखंड ज्योत के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए. इसके बाद भजन गायक वीरेंद्र बेगानी, राजू मेहरा, ज्योति खन्ना, सुश्री गिन्नी आदि ने अपने भजनों से लोगों को मुग्ध कर दिया. महोत्सव में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने भी हाजिरी लगायी. महोत्सव को सफल बनाने में चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला, प्रमोद कसेरा, शंभु कसेरा, संजीव देवड़ा, सतीश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, महेश, प्रवीण जगनानी, पप्पू मोदी, लकी मोदी, गिरधारी लाल सर्राफ, धर्मचंद्र सरावगी, सुभाष झुनझुनवाला, पुरुषोत्तम पोद्दार, प्रभात भरतिया आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
मंगशीर वदी महोत्सव / सिटी
…धोये-धोये अंगना में आवे म्हारा दादी जी / फोटोप्रतिनिधि, पटना सिटी …धोये-धोये अंगना में आवे म्हारा दादी जी, …नाचो- गावो खुशी मनाओ आज दादी आयी हंै आदि भजनों के बीच रविवार को श्री दादी जी भक्त मंडल की ओर से रजत जयंती पर आयोजित मंगशीर वदी महोत्सव में भक्तों ने रसगंगा में डुबकी लगायी. मिरचाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement