संवाददाता,पटनाभगवान राम की बरात 17 नवंबर को अयोध्या से निकलेगी. बरात 19 नवंबर की रात पटना के नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में रुकते हुए 20 की सुबह जनकपुर (नेपाल) के लिए प्रस्थान करेगी. बिहार में इसका बक्सर व आरा समेत कई शहरों में ठहराव होगा. विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि बरात की तैयारी को लेकर बिहारवासी रोमांचित हैं. इसमें अयोध्या के सभी प्रमुख अखाड़े,छावनी और परंपरा के संत हिस्सा लेंगे. बरात में शामिल होने वाले प्रमुख संतों में महंत नित्त गोपालदास जी के शिष्य कमलनयन दास जी, कौशल किशोर जी महाराज, संत सिया किशोरी शरण दास जी, मानस कोकिल जी महाराज, आचार्य रामविलास वेदांती जी महाराज शामिल होंगे. बरात 24 नवंबर को जनकपुर धाम में प्रवेश करेगी. उससे पहले बराती नगर का दर्शन करेंगे. 25 नवंबर को तिलक होगा. 26 को मटकोर जबकि 27 को जगत जननी सीता का विवाह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से होगा. 28 नवंबर को रामकलेवा तथा 29 को बरात की जनकपुर से विदाई होगी. 29 को वीरगंज होते हुए बरात गोरखपुर जायेगी और 30 को वापस अयोध्या पहुंचेगी. 17 नवंबर को सुबह आठ अयोध्या के कार सेवकपुरण से प्रस्थान करने के बाद 18 को बरात बिहार सीमा में प्रवेश करेगी. बक्सर,आरा व बिहटा में रुकते हुए इसका पटना में प्रवेश होगा.
BREAKING NEWS
राम की बारात 20 को प्रस्थान करेगी जनकपुर,सं
संवाददाता,पटनाभगवान राम की बरात 17 नवंबर को अयोध्या से निकलेगी. बरात 19 नवंबर की रात पटना के नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में रुकते हुए 20 की सुबह जनकपुर (नेपाल) के लिए प्रस्थान करेगी. बिहार में इसका बक्सर व आरा समेत कई शहरों में ठहराव होगा. विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement