पटना: कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी एए करीम का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. महानगरों से लेकर कश्मीर तक उसने एजेंट बहाल कर रखे थे. इन्हीं एजेंटों के माध्यम से वह अपने मेडिकल कॉलेज में छात्रों को एडमिशन लेने के नाम पर लाखों-करोड़ों की उगाही करता था. बिहार के छात्रों को कुछ राहत देकर दूसरे राज्यों के छात्रों से मोटी रकम वसूलता था.
पिछले एक दशक के दौरान उसने सैकड़ों छात्रों का अपने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया और उनसे करोड़ों रुपयों की कमाई की. किसी-किसी सत्र में वह सीट से ज्यादा एडमिशन भी ले लेता था. नियम-कानून को ताक पर रख कर करीम अपनी मरजी चलाता था. उसके आगे किसी की नहीं चलती थी.
शनिवार को हुई थी छापेमारी
कटिहार एवं अन्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स (एमबीबीएस) में एडमिशन के गोरखधंधे का पुलिस ने परदाफाश किया था. परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र को उपलब्ध करा कर लाखों की रकम लेने के आरोप में कटिहार मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद अशफाक करीम को उनके आशियाना-दीघा रोड के कटिहार लेन स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था. उनके आवास की तलाशी के क्रम में पुलिस ने ढाई करोड़ नकद बरामद किये थे. इसके अलावा छह अप्रैल को हुए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका भी बरामद किया गया था.
कई छात्र भी मौके पर पकड़े गये, जो नामांकन के लिए लाखों की रकम लेकर अहमद अशफाक करीम के आवास पर पहुंचे थे. मंगलवार को पुलिस ने करीम की तिजोरी खोली, तो उसमें से 54 लाख रुपये, 1601 ग्राम सोने के जेवर, चार किलो चांदी के जेवर, एक पिस्टल, 40 कारतूस, एक बंदूक, रूबी मिले थे. करीम के घर से अब तक तीन लाइसेंसी हथियार मिले हैं, जिनमें एक बंदूक, एक पिस्टल व एक राइफल हैं.