पटना: रबी मौसम में गेहूं, दलहनी व तेलहनी फसलों के उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने अनुदान दर पर उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है. इसके तहत गेहूं, दाल और तेलहन के की विभिन्न किस्मों के बीज काफी मात्र में उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे कि किसानों को इसकी कोई कमी नहीं हो.
इन बीजों का वितरण सरकारी बीज प्रतिष्ठानों के माध्यम से कराया जायेगा. इस तरह की व्यवस्था पहली बार कृषि विभाग ने की है. गेहूं के बीज 10 रु प्रति किलो की दर से मिलेंगे. वितरण के लिए चार लाख 73 हजार 686 क्विंटल बीज उपलब्ध कराये गये हैं. अनुदानित दर पर दलहनी फसलों के प्रमाणित बीज का वितरण 25 रुपये प्रति किलो की दर से कराया जायेगा.
इसके तहत चना, मसूर और मटर के बीज मिलेंगे. इनके 16 हजार क्विंटल के बीज का प्रबंध किया गया है. तेलहनी फसलों में राई या सरसों, सूर्यमुखी और मूंगफली के बीज का वितरण होगा. सरसों के बीज का वितरण करने के लिए एक हजार 600 किलो, मूंगफली के लिए 150 क्विंटल और सूर्यमुखी के 451 क्विंटल का प्रबंध किया गया है, जो अलग-अलग दर पर उपलब्ध होंगे. सरसों या राई व मूंगफली के बीज 20-20 रुपये प्रति किलो और सूर्यमुखी के बीज 33 रु प्रति किलो की दर से मिलेंगे.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत इस बार दलहन के बीज का वितरण 25 रु प्रति किलो की दर पर किया जायेगा. इसके तहत चना के छह हजार 200 क्विंटल, मसूर के 400 क्विंटल और गरमा मूंग के 800 क्विंटल बीज बांटे जायेंगे. संकर मक्का के दो हजार 380 क्विंटल बीज 50 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेंगे. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार ग्राम योजना के तहत भी रबी मौसम के फसलों को शामिल किया गया है.