फतुहा/दनियावां : पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर सोमवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में धक्का मार दिया, जिससे टेंपो पर सवार आकाश म्युजीकल ग्रुप की नर्तकी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
वहीं चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में लक्ष्मी पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सोमवार की अहले सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त कर आकाश म्युजीकल ग्रुप के कलाकार व नर्तकी टेंपो रिजर्व कर वैशाली जिले के हाजीपुर अपने संचालक के घर जा रहे थे.
टेंपो ज्योंही फतुहा-पटना फोर लेन के नरैना गांव के समीप पुनपुन पुल पर पहुंचा की गलत साइड से आ रहा ट्रक ने सीधे धक्का मार दिया, जिससे टेंपो पर सवार नर्तकी रिंकू खातुन (19 वर्ष) बखरी, बेगूसराय की मौत हो गयी. वहीं रूपा खातून (24 वर्ष), मोहम्मद अमीर खान (सभी, बखरी-बेगूसराय), छोटू कुमार(14 वर्ष) जिला वैशाली थाना- गंगा ब्रिज, गांव-खलासी व चालक उदय कुमार उर्फ मुन्नु (शाहजहांपुर, दनियावां) गंभीर रूप से घायल हो गये.
जिसे पटना एनएमसीएच व पीएमसीएच मे भरती कराया गया. घायलों में चालक की हालत गंभीर बतायी जाती है. मौके पर पहुंचे फतुहा के थानाध्यक्ष बीके शाही, सत्येंद्र कुमार, वाल्की पासवान, मुन्ना कुमार आदि ने घायलों को पटना भेज दिया. टेंपो को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. वहीं ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.