पटना : मंत्री, विधायक, नेता हों या अधिकारी, अगर किसी मरीज को देखने जाते हैं, तो उन्हें पीएमसीएच की इमरजेंसी में अकेले ही जाना पड़ेगा. इमरजेंसी में भीड़ की वजह से इलाज में होनेवाली दिक्कत को देखते हुए पीएमसीएच प्रशासन ने अपने नियम को एक नवंबर से सख्त करने का निर्णय लिया है.
उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने कहा कि इमरजेंसी में एक मरीज के साथ एक परिजन जायेंगे यह नियम पहले से है, लेकिन यहां उसका पालन करने में परेशानी होती है. इतने लोगों को फोन आता है, जिसके कारण किसे रोका जाये और किसे जाने दिया जाये समझ में नहीं आता है. अब इस नियम को सख्ती से लागू किया जायेगा, ताकि चिकित्सकों को इलाज करते समय कोई परेशानी नहीं हो.