पटना: शहर में जाम की समस्या से निबटने व यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए शहर में 20 स्थानों को चिह्न्ति किया गया है. यहां पुलिस डिसप्ले बोर्ड के माध्यम से आम लोगों, टेंपो एवं बस चालकों को जागरूक करेगी.
ये बोर्ड शहर में तमाम जगहों पर तीन से चार दिनों के अंदर लगा दिये जायेंगे. इसके मार्फत यह जानकारी दी जायेगी कि वे किस तरह से अपने वाहन को चलाएं और कहां पार्क करें. नो पार्किग के बोर्ड भी लगाये जायेंगे और अगर वहां पार्किग करते हुए कोई पकड़ा जाता है, तो उसे दंडित किया जायेगा.
प्रथम चरण में स्टेशन गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर, बेली रोड, आशियाना मोड़, राजाबाजार, जगदेव पथ आदि इलाकों में ये बोर्ड लगाये जायेंगे. अभी शहर में कई जगहों पर इस तरह के बोर्ड लगे हैं, लेकिन वे खत्म होने के कगार पर हैं या खत्म हो चुके हैं और उनका पालन भी नहीं किया जा रहा है. बुधवार को सिटी एसपी सह ट्रैफिक एसपी जयंत कांत की अध्यक्षता में ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.