पटना: पटना कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष (इतिहास विभाग) के छात्र भानू से रैगिंग के मामले को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलायी गयी है. प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस तरह की घटनाओं की भर्त्सना करता है. किसी भी हालत में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. गुरुवार को भी दोनों छात्रों को बुला कर मामले को मैंने स्वयं देखा था.
हालांकि उसके पिता द्वारा रैगिंग का आरोप नहीं लगाया है, लेकिन पीयू की ओर से जो चिट्ठी मिली है, वह यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल द्वारा भेजी गयी है. अगर रैगिंग हुई है, तो दोषियों को कड़ी सजा दी जायेगी. बैठक में कमेटी के सदस्य इस पर उचित निर्णय लेने के अधिकारी हैं. वह जिस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे, वही मान्य होगा.