पटना: बुधवार की सुबह बारिश के बाद कई इलाकों में विद्युत तार टूट गये, तो कुछ पावर सब स्टेशन में गड़बड़ी आ गयी. इससे तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. पेसू सात फीडर में दिन के 12 बजे गड़बड़ी आ गयी.
इसको दुरुस्त करने के लिए बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. इससे कदमकुआं, एग्जीबिशन रोड, डाकबंगला चौराहा, मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और आस-पास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी.
गड़बड़ी दुरुस्त कर तीन बजे बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी. एएन कॉलेज फीडर दिन के एक से तीन बजे तक बंद थी. वहीं राजीव नगर में तार टूट गया, जिससे शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक एएन कॉलेज फीडर को बंद किया गया. बिजली आपूर्ति बंद होने से न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, महेश नगर, इंद्रपुरी व राजीव नगर के कुछ इलाके प्रभावित रहे. इसके साथ ही पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन में विद्युत तार लूज हो गया, जिससे पोल से बिजली कनेक्शन काट दिया गया. रोड नंबर तीन में दिन के तीन बजे से लेकर रात्रि के दस बजे तक बिजली गुल रही. शाम में बिजली गुल रहने से लोगों को ज्यादा परेशानी हुई.