10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 3 दिनों में 32509 लीटर शराब जब्त

पटना : शराब माफिया के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सख्ती दिखने लगी है. तीन दिन में पुलिस ने 32 हजार 509 लीटर शराब जब्त की है.डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 17 फरवरी को वीडियो कान्फ्रेंस कर राज्यभर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि शराब माफिया के खिलाफ जारी अभियान को और भी तेज करने […]

पटना : शराब माफिया के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सख्ती दिखने लगी है. तीन दिन में पुलिस ने 32 हजार 509 लीटर शराब जब्त की है.डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 17 फरवरी को वीडियो कान्फ्रेंस कर राज्यभर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि शराब माफिया के खिलाफ जारी अभियान को और भी तेज करने को कहा था. विशेषकर शिवरात्रि और होली को ध्यान में रखकर यह निर्देश दिये गये थे. इसके बाद 18 फरवरी से 20 फरवरी तक तीन दिन में दो अज्ञात मामलों सहित करीब 41 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. पांच ट्रक सहित 18 वाहन जब्तकिये गये हैं. 26 लोगों को जेल भेजा है.
नाममात्र को मिल रही देशी शराब
अभियान में पुलिस को देशी शराब नाममात्र को ही मिल रही है. तीन दिन में जब्त 32 हजार 509 लीटर शराब में मात्र 1079 लीटर ही देशी शराब मिली है. 100 लीटर नेपाली और बाकी विदेशी व हरियाणा ब्रांड शराब है.
बॉर्डर चेक पोस्ट पर बढ़ायी जायेगी चेकिंग
राज्य के बॉर्डर एरिया में स्थित चेक पोस्ट पर पुलिस की गश्ती और भी बढ़ेगी. यूपी और नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्र गोपालगंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, चंपारण, बक्सर, आरा आदि क्षेत्र में रेंडमली चेकिंग के निर्देश दिये गये हैं. मुख्यालय स्तर पर इस बात की शिकायत पहुंची थी कि बार्डर पर चेकिंग ठीक से नहीं हो रही हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय ने संबंधित जिलों के एसपी को इस संबंध में निर्देश दिये.
मद्य निषेध कानून का सख्ती से पालन कराने को पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. चेकिंग बढ़ाने और शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
जितेंद्र कुमार, एडीजी मुख्यालय सह पुलिस प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें