Advertisement
पालीगंज : आठ घर आग से हुए खाक
पालीगंज : खेल के मैदान के सामने स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के आगे सड़क के किनारे झोंपड़ी डालकर रह रहे आधा दर्जन से ज्यादा महादलित परिवारों के घर सोमवार की देर रात जल गये. इससे घर में रखे सामान, गहने व हजारों नकद जलकर राख हो गये. बाद में ग्रामीणों व दमकल की सहायता […]
पालीगंज : खेल के मैदान के सामने स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के आगे सड़क के किनारे झोंपड़ी डालकर रह रहे आधा दर्जन से ज्यादा महादलित परिवारों के घर सोमवार की देर रात जल गये. इससे घर में रखे सामान, गहने व हजारों नकद जलकर राख हो गये.
बाद में ग्रामीणों व दमकल की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया .जानकारी के मुताबिक, पालीगंज-पटना पथ पर पालीगंज प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के आगे सड़क किनारे दर्जनों महादलित परिवार झोंपड़ी देकर रहते थे.
इसी बीच सोमवार की देर रात अचानक घर में आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि इसने तुरंत ही अगल-बगल सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया. घर में सोये लोगों की आग की तपिश से नींद टूटी. आग का विकराल रूप देख सभी अपने बच्चे व परिवार को जगाकर लेकर बाहर भागने लगे. आग इतनी तेज थी कि लोगों को अपना सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला. बाद में पीड़ितों ने शोर मचाया. शोर सुनकर कुछ देर बाद ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. जब तक आग बूझती, तब तक सब जल कर राख हो गया. इस घटना में राकेश डोम, रामप्रवेश डोम, जितेंद्र डोम, शिवकुमार डोम, गोविंदा डोम, राजू डोम, शंकर डोम व बुधिया देवी के घर जलकर खाक हो गये.
वहीं शिवकुमार डोम, जिसकी बेटी की शादी अप्रैल में होनी है, जिसके लिए उसने 50 हजार के जेवर व 70 हजार नकद सामान खरीदने के लिए रखे थे, वह भी जलकर राख हो गये. इस घटना से गरीबों के घर में खाने के लाले पड़ गये. बाद में बीडीओ चिरंजीव पांडे व सीओ राकेश कुमार ने पीड़ित परिवार को तिरपाल, अनाज व कुछ नकद सहायता के तौर पर दिये. वहीं धरहरा पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रसेन वर्मा में भी पीड़ित परिवार को लोटा, थाली, ग्लास, समेत कई बर्तन उपयोग के लिए दिये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement