Advertisement
बिहटा : दुकान में घुसा हाइवा, बचे लोग
बिहटा : बिहटा-आरा मुख्यमार्ग पर एक दिन पूर्व दस चक्का ट्रक की चपेट में आकर हुई एक व्यक्ति की मौत व चार अन्य लोगों के जख्मी होने के दूसरे दिन एक और बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. बिहटा चौराहे पर नो एंट्री का दिन दहाड़े उल्लंघन करते हुए एक हाइवा का चालक फिर जबरन आरा […]
बिहटा : बिहटा-आरा मुख्यमार्ग पर एक दिन पूर्व दस चक्का ट्रक की चपेट में आकर हुई एक व्यक्ति की मौत व चार अन्य लोगों के जख्मी होने के दूसरे दिन एक और बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. बिहटा चौराहे पर नो एंट्री का दिन दहाड़े उल्लंघन करते हुए एक हाइवा का चालक फिर जबरन आरा रोड में घुस गया.
इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और एक दुकान में घुस गया. हालांकि असंतुलन बिगड़ते ही वह ट्रक से कूद कर फरार हो गया. जहां मौजूद लोगों ने भाग कर अपना बचायी. घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे खगौल की ओर से आ रहा हाइवा आरा रोड में तीव्र गति से घुस गया. इस दौरान चौराहे पर लगा बैरिकेडिंग बचाने में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया.
हाइवा के दुकान में घुसने और नो एंट्री का मामला तूल न पकड़े इसके पहले सोमवार की देर शाम खनन विभाग की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस की टीम बिहटा पहुंचीं. जहां खनन विभाग के नेतृत्व में कार्रवाई की खानापूर्ति की गयी. इसमें पांच ट्रकों को जब्त किया गया. इसके विरुद्ध थाना में खनन विभाग के इंस्पेक्टर अरुण चौधरी ने जब्ती की सूची सौंपी है. लेकिन इस कार्रवाई को लोग इसलिए खानापूर्ति कह रहे हैं कि जहां सैकड़ों ट्रक खड़े हैं. वहां पांच ट्रकों के खिलाफ शिकायत को यही कहा जायेगा.
वरीय अधिकारी को दी गयी है जानकारी
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि ट्रक चालकों के इस पूरे प्रकरण की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है. ताकि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर इसे रोका जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement