Advertisement
पटना : वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान आज, मतगणना कल
पटना : खुसरूपुर में वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे शाम तक होगा. इसके साथ ही मतगणना का कार्य तीन फरवरी को आठ बजे सुबह से खुसरूपुर प्रखंड कार्यालय में होगा. मतदान व मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के […]
पटना : खुसरूपुर में वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे शाम तक होगा. इसके साथ ही मतगणना का कार्य तीन फरवरी को आठ बजे सुबह से खुसरूपुर प्रखंड कार्यालय में होगा. मतदान व मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के दौरान केंद्र पर साउंड सिस्टम की व्यवस्था इस तरह की गयी है कि बाहर भी आवाज सुनाई पड़े.
इसके साथ ही वीडियोग्राफी के बीच मतगणना की जायेगी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने संबंधित क्षेत्र के तमाम थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पुलिस को यह भी देखने की जिम्मेदारी दी गयी है कि कोई भी विजयी उम्मीदवार या उनके समर्थक अपने विरोधी उम्मीदवार के आवास या चुनाव कार्यालय के पास किसी प्रकार का आपत्तिजनक नारेबाजी न करें.
इसके साथ ही मतदान को लेकर इवीएम व अन्य चुनाव सामग्री को प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षित रख दिया गया है. और, सुरक्षा के लिए पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि कल खुसरूपुर में मतदान कार्य होगा. इसके लिए तमाम व्यवस्था कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement