23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आज से पटना में

पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर परिसर में 39वीं बालक व 23वीं बालिका राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज रविवार से होगा. इस प्रतियोगिता में देशभर के 1290 पहलवान शिरकत करेंगे. शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन परिसर […]

पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर परिसर में 39वीं बालक व 23वीं बालिका राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज रविवार से होगा. इस प्रतियोगिता में देशभर के 1290 पहलवान शिरकत करेंगे. शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन परिसर में निर्मित कबड्डी व बास्केबॉल कोर्ट पर कराया जायेगा.

तीन कुश्ती सिंथेटिक मैट पर लगाये जा रहे हैं. 28 राज्यों व छह केंद्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह (सांसद) शाम चार बजे करेंगे.
समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे. बिहार टीम : बालक वर्ग : ग्रीको रोमन – पुनील, सुनील यादव, नीरज, सतीश, विकास, शुभम, हीरा, मोती कुमार यादव, रोहित राज, कोच उदय कुमार तिवारी, फ्री स्टाइल- भुअर चेरो, सुमन, मुलायम खरवार, विशाल यादव, छोटे लाल यादव, अंकित, ओमप्रकाश, अमन श्री, रोहित राज, कर्मवीर यादव, बालिका वर्ग- वैष्णवी, वंदना, अनु, शालिनी, निर्जला, रश्मि, अंजलि, कोच अभिलाषा कुमारी, मैनेजर रामपूजन साहनी.
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम फाइनल में
पटना. सीएबी ग्राउंड पर खेले जा रहे चैलेंजर कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने सीएबी गोल्ड को नौ विकेटों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जायेगा. फाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार का सामना वाइसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी से होगा.
शनिवार को खेले गये मैच में सीएबी गोल्ड ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाये. जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 18.2 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत ली. विजेता टीम के प्रत्यूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच मनोज कुमार राजू ने प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें