Advertisement
दानापुर : बंद फ्लैट का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति उड़ायी
फ्लैट को बंद कर पूरे परिवार के साथ रोहतास गये थे रिटायर्ड अभियंता दानापुर : बीती रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरा गार्डेन स्थित मंगल विहार अपार्टमेंट के ब्लॉक डी के फ्लैट 101 निवासी व सेवानिवृत्त अभियंता जयराम चौधरी के बंद फ्लैट के दरवाजा का ताला तोड़कर करीब छह लाख की संपत्ति चोरी […]
फ्लैट को बंद कर पूरे परिवार के साथ रोहतास गये थे रिटायर्ड अभियंता
दानापुर : बीती रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरा गार्डेन स्थित मंगल विहार अपार्टमेंट के ब्लॉक डी के फ्लैट 101 निवासी व सेवानिवृत्त अभियंता जयराम चौधरी के बंद फ्लैट के दरवाजा का ताला तोड़कर करीब छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी जयराम चौधरी ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में जयराम चौधरी ने बताया कि 25 दिन पूर्व अपने फ्लैट को बंद कर पूरे परिवार के साथ अपने गांव रोहतास गये थे. उन्होंने बताया कि बुधवार की अहले सुबह पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि आपका फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद देर शाम फ्लैट पहुंचे, तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी व गोदरेज समेत बॉक्स में रखे सामान कमरे में बिखरे पड़े हुए हैं.
उन्होंने बताया कि चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर बड़े इत्मीनान से अलमारियों, गोदरेज, बक्सों समेत कमरे को खंगाल डाला और नकद समेत करीब छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि अभी अलमारी, गोदरेज व बॉक्स की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नकद समेत जेवरात व कीमती सामान की चोरी हो गयी है. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement