पटना : उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग से निबंधित कराये बिना चल रही फर्जी खादी दुकानों पर छापेमारी और तीन दिनों में कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश दिया है. वे शनिवार को उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
Advertisement
राज्य में फर्जी खादी दुकानों पर कसेगा शिकंजा : श्याम रजक
पटना : उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग से निबंधित कराये बिना चल रही फर्जी खादी दुकानों पर छापेमारी और तीन दिनों में कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश दिया है. वे शनिवार को उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति […]
उन्होंने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना की समीक्षा के क्रम में सभी लाभुकों को अगली किस्त के रूप में दूसरी और तीसरी किस्त की राशि 10 फरवरी तक उनके खाते में करने का निर्देश दिया है.
मंत्री ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से खादी ‘लोगो’का प्रयोग कर पूरे बिहार में फर्जी खादी दुकानें चल रही हैं. इससे बिहार से बाहर के कपड़े ऊंची कमीशन पर बेचे जा रहे हैं.
अधिकांश दुकानें खादी और ग्रामोद्योग आयोग से निबंधित नहीं हैं, लेकिन पदाधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर रही हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना की पहली किस्त प्राप्त जिन लाभुकों द्वारा काम में रुचि नहीं ली जा रही है, उन्हें नोटिस देकर काम शुरू करवाया जाये या उसे रद्द कर राशि की वसूली करवायी जाये.
महाप्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि इस योजना के लाभुकों के कामों की लगातार जांच कर गुणवत्ता में सुधार करवायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement