10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज पर जायेंगे 6667 जायरीन

पटना: इस बार 6667 लोग हज यात्र पर जायेंगे. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 27 अगस्त को गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को विदा करने जायेंगे. इसके एक दिन पहले मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 26 अगस्त को दुआइया मजलिस का आयोजन होगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम की अध्यक्षता में बुधवार को हज यात्र की तैयारी […]

पटना: इस बार 6667 लोग हज यात्र पर जायेंगे. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 27 अगस्त को गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को विदा करने जायेंगे. इसके एक दिन पहले मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 26 अगस्त को दुआइया मजलिस का आयोजन होगा.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम की अध्यक्षता में बुधवार को हज यात्र की तैयारी की समीक्षा हुई. समीक्षा बैठक में 2014 की हज यात्र के दौरान हज यात्रियों को हर संभव मदद देने को लेकर विचार विमर्श किया गया. तैयारी की समीक्षा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को हज यात्रियों के संपर्क में रहने का सुझाव दिया. गृह सचिव आमीर सुबहानी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश में कहा कि समय पर सभी तैयारी पूरी कर ली जाये. उन्होंने कहा कि जिस विभाग को हज यात्र की तैयारी को लेकर कोई परेशानी होगी. उन्हें हर संभव सहायता मिलेगी.

मुख्यमंत्री दिखायेंगे हरी झंडी : सुबहानी ने बताया कि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 27 अगस्त को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया एयर पोर्ट से हज यात्र उड़ान को हरी झंडी दिखा कर विदा करेंगे. बैठक में हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बिहार से कुल 6667 लोग इस साल हज यात्र पर जायेंगे. इनका गया से जद्दा के लिए 27 अगस्त और 25 सितंबर को सीधा उड़ान होगा. दो दिन पहले पटना में कागजी कार्रवाई पूरी कर लेंगे.

बनाया गया नियंत्रण कक्ष
पटना जिला प्रशासन ने हजयात्रियों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के दूरभाष का नंबर 0612-2203315 और 2201665 है. उन्होंने कहा कि हज भवन में यह नियंत्रण कक्ष होगा. हज यात्रियों के लिए 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें