19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डिस्टेंस एजुकेशन पर लग सकता है ब्रेक

अमित कुमार िबहार के िकसी िवश्वविद्यालय के पास नहीं है नैक में ‘ए प्लस’ ग्रेड पटना : पटना विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विवि में डिस्टेंस एजुकेशन पर रोक लग सकती है. दरअसल, किसी भी विवि के पास डिस्टेंस एजुकेशन के लिए जरूरी नैक ग्रेड नहीं है. पटना विवि के पास नैक में बी प्लस […]

अमित कुमार

िबहार के िकसी िवश्वविद्यालय के पास नहीं है नैक में ‘ए प्लस’ ग्रेड

पटना : पटना विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विवि में डिस्टेंस एजुकेशन पर रोक लग सकती है. दरअसल, किसी भी विवि के पास डिस्टेंस एजुकेशन के लिए जरूरी नैक ग्रेड नहीं है. पटना विवि के पास नैक में बी प्लस ग्रेड और ललित नारायण मिथिला विवि के पास बी ग्रेड है, जबकि इसके लिए नैक में ए प्लस ग्रेड अनिवार्य है. कुछ विवि के पास तो नैक ग्रेड है ही नहीं. ऐसे में ये विवि नये सत्र में डिस्टेंस एजुकेशन नहीं चला पायेंगे. खुला विवि के पास भी नैक में ग्रेडिंग होना इस वर्ष से जरूरी है, लेकिन नालंदा खुला विवि में तो अब तक नैक की ग्रेडिंग के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भी अपलोड नहीं हुई है.

राज्य में इग्नू ही बच जायेगा एकमात्र विकल्प

ऐसे में अब सिर्फ इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ही राज्य में डिस्टेंस एजुकेशन के लिए एकमात्र विकल्प रह जायेगी. पटना में इग्नू का नया सेंटर मीठापुर में बन चुका है. इग्नू नये भवन में शिफ्ट हो चुका है और जल्द ही मॉडल स्टडी सेंटर भी खोलने जा रहा है. इग्नू में कई नि:शुल्क कोर्स चलते हैं. स्टूडेंट फेसिलिटेशन सेंटर के जरिये छात्रों को वहां ऑनलाइन नामांकन लेने में मदद भी की जाती है. सारा सिस्टम ऑनलाइन चल रहा है और स्टडी मेटेरियल भी अच्छे स्तर का है.

क्या कहते हैं जानकार

ओपेन डिस्टेंस लर्निंग में कोई स्पेसिफिक या हायर ग्रेड की जरूरत नहीं है, लेकिन नैक में कोई भी ग्रेड होना जरूरी है. बिना इसके ओपेन यूनिवर्सिटी भी नये सत्र में नामांकन नहीं ले पायेगी.

डॉ एसपी सिन्हा, पूर्व परीक्षा रजिस्ट्रार, एनओयू

पटना विवि नैक में बेहतर ग्रेडिंग के लिए फिर अप्लाइ करेगा, ताकि डिस्टेंस एजुकेशन को मान्यता नये सत्र में मिल सके. डीएबी को भी चाहिए कि वह अपने नियमों में थोड़ी ढील दे.

प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू

हम नैक के लिए प्रयासरत हैं. यूजीसी की वेबसाइट पर जल्द ही एसएसआर अपलोड की जायेगी. उम्मीद है कि नये सत्र से पहले एनओयू को नैक की ग्रेडिंग मिल जायेगी.

प्रो कृतेश्वर प्रसाद, प्रतिकुलपति, नालंदा खुला विवि, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें