13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 40 हजार नये नलकूप लगायेगा पीएचइडी

कैबिनेट में स्वीकृति के बाद फरवरी से शुरू होगा काम पटना : राज्य भर में गर्मी में पानी को लेकर हुई परेशानी को दूर करने के लिए पीएचइडी फरवरी, 2020 से 40 हजार नलकूप लगायेगा.विभाग ने ऐसे 250 प्रखंडों को चिह्नित किया है, जहां ग्राउंड वाटर नीचे जाने के बाद सैकड़ों चापाकलों ने पानी छोड़ […]

कैबिनेट में स्वीकृति के बाद फरवरी से शुरू होगा काम

पटना : राज्य भर में गर्मी में पानी को लेकर हुई परेशानी को दूर करने के लिए पीएचइडी फरवरी, 2020 से 40 हजार नलकूप लगायेगा.विभाग ने ऐसे 250 प्रखंडों को चिह्नित किया है, जहां ग्राउंड वाटर नीचे जाने के बाद सैकड़ों चापाकलों ने पानी छोड़ दिया था. विभाग ने 40 हजार चापाकल लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है और बहुत जल्द स्वीकृति के लिए कैबिनेट में भेजा जायेगा.

कोसी क्षेत्र को छोड़ बाकी प्रखंडों में 200 फुट की होगी गहराई

विभाग ने राज्य भर में नलकूप लगाने का प्रस्ताव बनाया है. उसमें कोसी क्षेत्र में 50 से अधिक फुट और बाकी सभी प्रखंडों में 200 से अधिक फुट की गहराई होगी. विभाग के मुताबिक 250 प्रखंडों में सबसे अधिक पानी की दिक्कत हुई थी और 120 फुट तक गहराई में लगे चापाकलों ने भी पानी छोड़ दिया था. इस कारण से प्रस्ताव तैयार किया गया है.

पिछले 13 वर्षों से लगातार घट रही बारिश

पिछले 13 वर्षों से मॉनसून में 400 से 700 मिलीमीटर कम बारिश हुई है. इस कारण से हर साल ग्राउंड वाटर भी तेजी से गिर रहा है. मॉनसून आने के बाद भी अधिकतर जिलों में पानी नहीं होता है. बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी, सीवान एवं वैशाली के 102 प्रखंडों में ग्राउंड वाटर क्रिटिकल स्टेज तक पहुंच गया है. वहीं, अन्य जिलों में भी पानी को लेकर लोग परेशान हुए हैं.

राज्य भर में विभाग की ओर से हर घर नल का जल और जल- जीवन- हरियाली कार्यक्रम तेजी से चल रहा है. साथ ही चापाकल लगाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है और इस पर अंतिम विचार विभागीय स्तर पर होना बाकी है. गर्मी से निबटने के लिए तैयारी अभी से हो रही है.

विनोद नारायण झा, मंत्री, पीएचइडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें