Advertisement
पटना : रईस बनने के शौक ने पॉकेटमारों को पहुंचाया जेल
पटना : महंगी गाड़ी में घूमने, ब्रांडेड कपड़े और मोबाइल फोन रखने का शौक पूरा करने के लिए मो सनोवर व मो वकील ने पॉकेटमारों का एक गिरोह बना लिया. उसने अपने दोस्तों को भी रईस बनने का सपना दिखा अपराध की अंधेरी दुनिया में ढकेल लिया. लेकिन कानून के हाथ से ये ज्यादा दिन […]
पटना : महंगी गाड़ी में घूमने, ब्रांडेड कपड़े और मोबाइल फोन रखने का शौक पूरा करने के लिए मो सनोवर व मो वकील ने पॉकेटमारों का एक गिरोह बना लिया. उसने अपने दोस्तों को भी रईस बनने का सपना दिखा अपराध की अंधेरी दुनिया में ढकेल लिया.
लेकिन कानून के हाथ से ये ज्यादा दिन नहीं बच सके. पूछताछ के दौरान मो सनोवर ने बताया कि वह भागलपुर जिले का रहने वाला है. चोरी के दम पर वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बैंक रोड स्थित एक किराये के अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहता है. हर महीने 13 हजार रुपये अपार्टमेंट का किराया देकर अपने दोनों बच्चों को शहर के एक बड़े स्कूल में पढ़ाता है. गैंग का दूसरा मुखिया मो वकील को भी उसने महंगा फ्लैट दिला रखा है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पटना में पिछले नौ साल से रहता है और चोरी, पॉकेटमारी कर महंगे-महंगे शौक पूरे करता है.
एग्जीबिशन रोड स्थित एक व्यापारी के पास उसने पहली चोरी की, उस चोरी के रुपये से उसने अपनी पत्नी के लिए सोने का हार खरीद गिफ्ट किया था. गांधी मैदान के थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञान भवन स्थित एक समारोह में आये नेताओं व कार्यकर्ताओं का पॉकेट मारने के लिए दोनों चोर पहुंचे थे. पुलिस इनके गैंग में शामिल पॉकेटमारों का पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement