पटना : देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले प्रदेश के लोग दीपावली व छठ में घर आते हैं और छठ के बाद लौटते हैं. इससे छठपूजा के दूसरे दिन से ही दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र जंक्शन और दानापुर स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है.
Advertisement
सर्कुलेटिंग एरिया में लगाये जायेंगे टेंट
पटना : देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले प्रदेश के लोग दीपावली व छठ में घर आते हैं और छठ के बाद लौटते हैं. इससे छठपूजा के दूसरे दिन से ही दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र जंक्शन और दानापुर स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. […]
इस दौरान रोजाना सिर्फ पटना जंक्शन से सवा लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है. जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कार्ययोजना तैयार की है.
इस कार्ययोजना के अनुसार दो की रात्रि से पांच नवंबर तक तीन शिफ्टों में बड़े स्टेशनों पर अधिकारी तैनात किये गये हैं. साथ ही पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट भी लगाये जायेंगे. ताकि, यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करने में परेशानी नहीं हो.
मुख्य स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ की तैनाती : डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने मंडल आरपीएफ कमांडेंट को निर्देश दिया है कि मुख्य स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती करें. साथ ही फुट ओवरब्रिज (एफओबी) 24 घंटे फ्री रखना सुनिश्चित कराएं.
भीड़ के दौरान एफओबी पर किसी यात्री को बैठने व समान रखने की इजाजत नहीं दी जायेगी. वहीं, प्लेटफॉर्म पर भी आरपीएफ की तैनाती होगी, जो यात्रियों को कतारबद्ध कर डिब्बे में चढ़ायेगा. साथ ही मंडल क्षेत्र से गुजरने वाली शत प्रतिशत ट्रेनों में सख्ती से स्कॉर्ट टीम की प्रतिनियुक्त सुनिश्चित की जायेगी. ताकि, यात्री सुरक्षित सफर कर सकें.
प्लेटफॉर्म पर खोले जायेंगे कोच के गेट व खिड़की
डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाशिंग पीट पर ट्रेनों के गेट व खिड़की नहीं खोले जायेंगे. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने के बाद गेट व खिड़की खोले जायेंगे. ताकि, वाशिंग पीट के समीप यात्रियों की भगदड़ की स्थिति नहीं बने. इसको लेकर भी वाशिंग पीट के समीप आरपीएफ के जवान तैनात होंगे.
यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान
रेल मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, मोकामा, बख्तियारपुर, बाढ़, झाझा, आरा व बक्सर आदि स्टेशनों के यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. डीआरएम ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में अचानक ट्रेनों के निर्धारित प्लेटफॉर्म नहीं बदले जायेंगे.
वहीं, कोच इंडिकेटर, पीने का पानी, शौचालय, सर्कुलेटिंग एरिया का रास्ता आदि दुरुस्त रखे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement