9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने महागठबंधन और उसके नेतृत्व पर उठाया सवाल, कहा- राजद का चरित्र और नीयत अच्छी नहीं

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महागठबंधन और उसके नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है. राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस दल का न कोई स्वच्छ चरित्र हो, न अच्छी नीयत हो और न कोई नैतिक बल हो, वह किसी गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता.दूसरों को भ्रष्ट बताने वाले बताएं कि […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महागठबंधन और उसके नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है. राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस दल का न कोई स्वच्छ चरित्र हो, न अच्छी नीयत हो और न कोई नैतिक बल हो, वह किसी गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता.दूसरों को भ्रष्ट बताने वाले बताएं कि लालू प्रसाद किस मामले में सजायाफ्ता हैं? अलकतरा घोटाला में सजायाफ्ता इलियास हुसैन किस पार्टी के थे? उन्हें विधानसभा की सदस्यता क्यों गंवानी पड़ी? क्या लालू प्रसाद गरीबों के लिए आंदोलन करने के कारण जेल में हैं?

राजद ने जिस शहाबुद्दीन को सांसद बनाया और अभियुक्त होने के बावजूद कई साल तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाये रखा, वे क्या अल्पसंख्यक समुदाय की तालीम-तरक्की के लिए काम करते थे?
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने 2016 में नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में जिस राजबल्लभ यादव को बचाने की कोशिश की थी, उसे सजायाफ्ता होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि राबड़ी देवी ने जिस विधायक अरुण यादव से एक दिन में आठ फ्लैट खरीदे थे, उन पर भी छात्रा से बलात्कार का मामला चल रहा है और वे किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं.
मांझी पर कटाक्ष किया कि महागठबंधन के एक बुजुर्ग नेता पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में न मनमाफिक हिस्सेदारी पा सके, न महागठबंधन से हटने का साहस कर सके. अब वे एक- दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए इसे ‘दोस्तान संघर्ष’ बताकर लोगों को धोखा देना चाहते हैं. वे जानते हैं कि युद्ध और चुनाव दोस्ताना नहीं होते. इनमें हारने वाले को जान या सीट गंवानी ही पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें