Advertisement
पटना : प्रशासन के हेल्प डेस्क पर 282 कॉल, भेजी गयी टीम
पटना : हिंदी भवन में बनाये गये हेल्प डेस्क पर अभी लोगों की कॉल तेजी से आ रही है. रविवार को दो शिफ्ट में 282 कॉल रिसीव की गयी है. फोन पर लोग जलजमाव व छिड़काव को लेकर शिकायत कर रहे थे. हेल्प डेस्क द्वारा शिकायत नोट करके बचाव कार्य के लिए बनायी गयी टीम […]
पटना : हिंदी भवन में बनाये गये हेल्प डेस्क पर अभी लोगों की कॉल तेजी से आ रही है. रविवार को दो शिफ्ट में 282 कॉल रिसीव की गयी है. फोन पर लोग जलजमाव व छिड़काव को लेकर शिकायत कर रहे थे.
हेल्प डेस्क द्वारा शिकायत नोट करके बचाव कार्य के लिए बनायी गयी टीम व अनुमंडल पदाधिकारियों को दी जा रही है. खास करके दानापुर व कंकड़बाग इलाके से शिकायत आ रही है. कंकड़बाग में पंचमुखी शिवमंदिर के पास से फोन लगातार आ रहा है. यहां से ज्यादा हिस्सों में पानी निकल गया है अब लोग छिड़काव के लिए शिकायत कर रहे हैं. कुछ हिस्सों में पानी भी है. वहीं, दानापुर में सेंट कैरेंस स्कूल के पास से लोगों का फोन आ रहा है. यहां अभी पानी जमा है. इसे निकालने के लिए कई लोगों का फोन आ चुका है. पहले दिन दो शिफ्टों में कुल 431 काॅल आया था.
टॉल फ्री नंबर पर दें ड्रेनेज टूटने की सूचना
आमलोगों द्वारा शहर में ड्रेनेज टूटने की सूचना देने के लिए बुडको की ओर से टॉल फ्री नंबर 18003456130 जारी किया गया है. बुडको की ओर से कहा गया है कि शहर में चल रहे नमामि गंगे परियोजना के तहत बनाने जा रहे सीवरेज पाइप लाइन के कारण कई जगहों पर ड्रेनेज टूटने की सूचना आ रही है.
इस कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सीवरेज लाइन के कारण अगर कहीं ड्रेनेज टूट गया तो इसकी जानकारी बुडको को आम लोग भी दे सकते हैं. ताकि, उसे तत्काल ठीक कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement