पटना सिटी : विरोध व तनातनी के बीच में शुक्रवार को भी खटाल खोजने के अभियान में निकली टीम ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कस दिया. अभियान के दौरान सात अतिक्रमणकारियों पर छह हजार 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट से खटाल हटाने के लिए पहुंची निगम की टीम को जब खटाल नहीं मिला, तो टीम ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान गायघाट से आरंभ किया गया, जो गुड़ की मंडी होते हुए डंका इमली से बजरंगपुरी तक चलाया गया.
मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान कोयला टाल संचालक रमाकांत यादव, गुमटी लगाये निशांत कुमार, गैराज संचालक धन्नू मिस्त्री, कबाडी के कारोबारी कलुटन साव, देसी शराब बेचनेवाले देवेंद्र यादव व गुमटी लगानेवाले मोहन कुमार पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि मिट्टी के बरतन बेचनेवाली उर्मिला देवी से 300 रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी है.