25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट : 30 सितंबर तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद, बाद में होगी परीक्षा

पटना : भारत मौसम विज्ञान विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिहार के जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिये जाने के बाद भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया, मधेपुरा आदि जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन पाठन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. […]

पटना : भारत मौसम विज्ञान विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिहार के जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिये जाने के बाद भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया, मधेपुरा आदि जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन पाठन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. साथ ही सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले में धारा 144 के तहत सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विमल ठाकुर ने बताया कि मौसम विभाग ने तीन दिन भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं. जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है, उन्हें भी परीक्षा आगे बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही स्कूल बंद करने का पत्र सभी स्कूल के प्राचार्यों को भेज दिया गया है.

मालूम हो कि उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और मधुबनी समेत बिहार के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर व सहरसा भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें